बीकानेर,जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा शुक्रवार को आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय में मतदाता संवाद आयोजित किया गया। स्वीप टीम द्वारा यहां कार्यरत शिक्षकों और कार्मिकों के को मतदान से जुड़ी जानकारी दी गई। स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने मतदान के महत्व, मतदाता सूची और मतदान प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने ईवीएम की जानकारी दी और कहा कि प्रत्येक मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग करे, इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने स्वीप गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा चरणबद्ध तरीके से चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने यहां कार्यरत शिक्षकों से आग्रह किया किया कि बच्चों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों से अवगत कराएं। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन ऐप, सी विजिल एप, ई-प्रमाण पत्र तथा सक्षम ऐप की जानकारी दी ।
विश्वविद्यालय की कुलसचिव श्रीमती दीपाली गुप्ता ने कहा कि लोकतांत्रिक परंपरा के शक्तिकरण कार्य से ज्यादा से ज्यादा युवा जुड़ सकें, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यशाला आयोजित की जाएगी।विश्वविद्यालय विद्यार्थी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय के फैकल्टी सदस्यों ने मतदान की शपथ ली।
मतदाता जागरूकता संवाद के दौरान प्रो. राकेश भार्गव, प्रो. बी डी शर्मा, प्रो. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. गजानंद मोदी, डॉ. सत्यम पींचा, डॉ. रवि किशन सोनी, सुनीता भंडारी तथा विश्वविद्यालय के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। स्वीप प्रकोष्ठ के सुधीर कुमार मिश्रा ने आभार जताया।