बीकानेर, जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार शुक्रवार को आजाद नगर चकगरबी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में रहने वाले अर्द्ध घुमंतु परिवारों के लिए विशेष कैंप लगाकर वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी दी गई।
स्वीप सह समन्वयक गोपाल जोशी ने मतदान के महत्व, मतदाता पहचान पत्र बनाने की जानकारी दी। स्वीप सदस्य हरिहर राजपुरोहित ने वीएचए ऐप की जानकारी दी। बीएलओ राजकुमार ने फार्म छह, सात और आठ के बारे में बताया। इस दौरान सरोज नट ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आवेदन किया। कार्यक्रम में शिक्षिका मोनिका गौड़, सुनीता डोटासरा तथा मोबिना परवीन ने भूमिका निभाई और मतदान के लिए प्रेरित किया। बस्ती के ताराचंद राव, सुनील, रवीना, सुशीला, प्रकाश, अनिल, लोकेश सुनील, लक्ष्मी, वीरो, संदीप, मांगीलाल, बसंती आदि मौजूद रहे।