Trending Now




बीकानेर,नेशनल डॉक्टर्स डे पर शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से एसपी मेडिकल कॉलेज परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने मतदान की शपथ ली। कार्यक्रम में कॉलेज की अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. रेखा आचार्य ने शपथ दिलवाई और कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करना जरूरी है। अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. अनीता पारीक ने सभागार में विभागाध्यक्षो एवं चिकित्सकों से चुनाव आयोग की ओर से जारी स्वीप कार्यक्रम में भागीदारी का आह्वान किया।
स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने कार्यक्रम के तहत आयोजित गतिविधियों के बारे में बताया और कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक मतदाता को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए प्रेरित करना है। सुधीर मिश्रा ने वोटर हेल्पलाइन पोर्टल के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान के प्रचार – प्रसार के लिए गीत ” मैं भारत हूं “का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। इससे पहले स्वीप कार्यक्रम से जुड़े सभी सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी से मुलाकात की और जिला निर्वाचन विभाग की ओर से स्वीप प्रोग्राम के कैलेंडर के बारे में बताया। डॉ सोनी ने कॉलेज की ओर से इसमें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ बालकिशन गुप्ता, डॉमाणक गुजरानी, डॉ इंद्रपुरी, डॉ राजेंद्र सोगत, डॉ गौरव शर्मा, डॉ कालूराम मीणा, डॉ जयप्रकाश, डॉ रेणु सेठिया समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।

Author