Trending Now

 

बीकानेर,जैन कन्या पी जी महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन प्रथम सत्र में स्वमसेविकाओं ने योगाभ्यास किया योग गुरु अरुणा त्यागी ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया ।उसके बाद खुला मंच कार्यक्रम रखा गया जिसमें स्वयंसेविकाओं ने अपनी स्व रचित रचनाएं , विचार ओर गीत प्रस्तुत किए।
दूसरे सत्र में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप विधिक अभिप्रेरणा शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर के तत्वावधान में रखा गया जिसमें चीफ ADCS मनोज सुरोलिया, श्री मति वर्षा गहलोत डिप्टी चीफ ने बालिकाओं को महिला संरक्षण से संबंधित विधि ओर कानूनों की जानकारी दी साथ छात्राओं से खुली चर्चा द्वारा उनको विधि के प्रति जागरूक किया अंत में प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने इनको स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेंद्र जोशी ने किया

Author