Trending Now












बीकानेर,आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वामी विवेकानंद कन्याकुमारी केंद्र के 50 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा प्रदेश के 33 जिलों में स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.संदेश यात्रा बीकानेर (Bikaner) प्रमुख डॉ. दिव्या जोशी ने बताया कि बीते 19 नवंबर को खेतड़ी में महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया था. उक्त यात्रा राजस्थान (Rajasthan) की सभी जिलों में जाएगी. यह यात्रा बीकानेर (Bikaner)में 17 दिसंबर को प्रवेश कर 19 दिसंबर को आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस संदेश यात्रा में केंद्र व प्रदेश द्वारा बीकानेर (Bikaner)में कमेटी का गठन किया गया है. इस यात्रा में प्रथम दिन शोभायात्रा व दूसरे दिन 18 दिसम्बर को मैराथन का आयोजन होगा. मैराथन के लिए अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही डॉ. सुषमा मगन बिस्सा को संयोजक बनाया गया है. उक्त मैराथन 15 से 25 वर्ष के युवक युवतियां भाग ले सकेंगे. इस मैराथन के लिए मंगलवार (Tuesday) से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ. मैराथन में भाग लेने वाले युवा केंद्र द्वारा दी गई टी-शर्ट पहन कर भाग लेंगे. युवाओं से अनुरोध किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मैराथन में शामिल होकर इस मैराथन को सफल बनाएं. बीकानेर (Bikaner)यात्रा संयोजक रितेश अरोरा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे.

Author