बीकानेर,बार एसोसिएशन के आज हुए चुनावों में विवेक शर्मा नये अध्यक्ष चुने गये है।उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी लक्ष्मीकांत रंगा को 27 वोटों से शिकस्त दी है। जीत के साथ ही अध्यक्ष के समर्थकों ने गुलाल उड़ाकर खुशी का इजहार किया। इससे पहले दिन में हुए मतदान में 2073 मतदाताओं में 1859 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। विवेक शर्मा 2022 में भी बार अध्यक्ष रह चुके है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र ने बताया कि कुल मतों के 2073 मतदाताओं में 1859 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। चार वोट रद्द हो गये। विवेक शर्मा को 634, लक्ष्मीकांत शर्मा को 607, जितेन्द्र सिंह को 272, वेणुराज गोपाल को 220, बजरंग छींपा को 106, पूनमचंद पडिहार को 12 तथा मुबारक अली को 4 वोट हासिल हुए। निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र व्यास ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 89.67 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया। अध्यक्ष पद के वेणुराज गोपाल पुरोहित,विवेक शर्मा, मुबारक अली, बजरंग छीपा, जितेंद्र सिंह शेखावत, लक्ष्मीकांत रंगा और पूनमचंद पडिहार चुनाव मैदान में थे। अधिवक्ता मतदाताओं ने सुबह 9.30 बजे से एक बजे तथा 1.30 बजे से 5.30 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दो हजार से अधिक वोट के चलते इस दफा मतदान के लिये दो बूथ बनाएं गये। जिसमें 1 से 1200 तक के मतदाता भाग संख्या ए में और 1201 से 2073 तक के मतदाता भाग संख्या बी में मतदान किया। मतदान करने के लिए वकीलों को अपना पहचान पत्र व वर्ष 2024 में पंजीबद्ध अधिवक्ता का प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर आधार कार्ड व फोटो पहचान पत्र दिखाया।चुनाव अधिकारी ने बताया कि उनके साथ चंद्र प्रकाश कुकरेती, योंगेंद्र पुरोहित, सत्यपाल कुमार सिंह सेवग, राकेश रंगा, विनोद कुमार शेखावत, रोहित खन्ना, उमाशंकर शर्मा, कुलदीप सिंह, मदनगोपाल शृंगी, सुनील पुरोहित, सोमदत्त शेखावत, राधेश्याम पुरोहित, विजय पाल बिस्सा, उमाशंकर व्यास, विजय कुमार भाटी, राजकुमारी पुरोहित, मनोज आचार्य, अजीत पाल गोदारा आदि चुनाव प्रबंधन का जिम्मा संभाला।चुनावी गहमागहमी के बीच दिनभर चाय, पकौड़ी व नमकीन का दौर चलता रहा। प्रत्याशियों के टेबल के अलावा अधिवक्ताओं के बैठने के स्थानों पर भी नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। जिसके चलते दिनभर चहल पहल भी रही।
Trending Now
- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये विवेक शर्मा
- बीकानेर के केशव बिस्सा ने गोल्ड मेडल के साथ हासिल किया स्ट्रॉन्ग मेन खिताब
- अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजकीय डूंगर कॉलेज में ई-वाचनालय का किया लोकार्पण
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में