
बीकानेर,आज विद्यायक गोविन्दराम मेघवाल द्वारा ग्राम पंचायत 17 केएचएम पंचायत समिति खाजूवाला में आयोजित प्रशासन गांवो के संग शिविर का अवलोकन किया। शिविर में विद्यायक द्वारा आमजन तथा क्षैत्र की समस्याओं को सुना एवं तत्काल निस्तारण हो सकने वाली समस्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निस्तारण की कार्यवाही करवाई। शिविर में ग्राम पंचायत 17 केएचएम के चक 21 केएचएम आम्बासर आबादी भूमि कुल 50 बीघा तथा चक 25 बीएलडी आबादी भूमि कुल 50 बीघा के आदेश जारी किये गये इसके साथ ही 16 केएचम में 4 बीघा कब्रिस्तान एवं 4 बीघा शमशान भूमि स्वीकृति एवं ग्राम पंचायत खेल मैदान के आदेश जारी किये गये। इसके अलावा आमजन के 22 विभाग से संबंधित कार्याे का निस्तारण किया गया।