Trending Now












बीकानेर,भाजपा नेता राजकुमार किराडू ने कहा कि सरकार ने विकास के विजन को केंद्र में रखते हुए यह बजट पेश किया है। आने वाले समय में इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। किराडू ने कहा कि बजट में युवा से लेकर वृद्ध, स्कूली छात्रा से लेकर गृहिणी और मजदूर, किसान के हितों का ध्यान रखा है। इस बजट में एक करोड़ युवाओं के लिए देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप को सौगात है। वहीं 3 करोड़ परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर दिलाने की घोषणा की गई है। टैक्स का स्लैब बदलना केंद्र सरकार की मध्यम वर्ग को सबसे बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने की दिशा में यह बजट ऐतिहासिक साबित होगा। बजट में आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ भविष्य की आवश्यकताओं और उनकी पूर्ति का ध्यान रखा गया है।

Author