बीकानेर,पश्चिमी राजस्थान कई दिनों से कोहरे की ऐसी चादर ओढ़े हुए है कि जमीन से लेकर आसमान तक सिर्फ धुंध ही धुंध नजर आ रही है. भास्कर ने मौसम विभाग की मदद से बीती रात की सैटेलाइट इमेज खंगाली।36,000 किलोमीटर ऊपर से भी बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चुरू को बर्फ की चादर के रूप में देखा जा सकता है। कोहरा इतना घना था कि शहर गायब हो गए। अंतरिक्ष से बीकानेर संभाग के 36 हजार किलोमीटर ऊपर से धुंध दिखाई दे रही थी, जबकि धरातल पर कोहरा इतना घना था कि 100 मीटर दूर तक भी दिखाई नहीं दे रहा था. शुक्रवार को दृश्यता 95 मीटर और शनिवार को 100 मीटर रही। राहत की बात यह रही कि सुबह तीन बजे से सात बजे तक छाया रहा घना कोहरा सुबह 10 बजे तक छट गया। शनिवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आमतौर पर इन दिनों रात का पारा सात डिग्री के आसपास होना चाहिए, लेकिन सामान्य से पांच डिग्री कम दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार को बीकानेर का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री पर पहुंच गया था।
मावठ के आसार नहीं, राहत 13 जनवरी के बाद ही
आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। पारा सात डिग्री पर पहुंच जाएगा। हालांकि, 13 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट आएगी। बादल भी छाएंगे लेकिन हिमपात की संभावना नहीं रहेगी। पहले यह विक्षोभ 16 के आसपास आने वाला था लेकिन 13 बजे तक आएगा। बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में इसका असर ज्यादा रहेगा। तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना रहेगी।