बीकानेर,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बीकानेर में आज विश्वकर्मा जयन्ती धूमधाम से मनाई गयी। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सी.ए. सुधीश शर्मा तथा अन्य विशिष्ट अतिथी श्रीमती वन्दना शर्मा भारतीय रेल्वे से एवं रामवंश मीणा (भारतीय रेल्वे) तथा आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर कमल कांत सुथार की गरिमामयी उपस्थिति रही। पधारे गये अतिथिगण का स्वागत संस्थान प्रमुख उपनिदेशक (प्रशिक्षण) कैलाश शर्मा, अधीक्षक मोनिका गोदारा, समुह अनुदेशक, विनोद कुमार काला, वरिष्ठ अनुदेशक, गोविन्द यादव द्वारा किया गया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीश शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को अपने आस पास के ऐरिया में साफ-सफाई स्वच्छता का मूलमंत्र दिया, साथ ही “ऑवर फोर नेशन” संगठन द्वारा किये जा रहे स्वच्छता मिशन कार्यकम के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता मिशन कार्यकम से भी रूबरू किया।
आज के कार्यकम का मंच संचालन पियुष सोलंकी तथा राजेन्द्र यादव द्वारा किया गया। कार्यकम में शुभकरण डेलू, सुभाष गिरी, भानुप्रताप सिंह, हिमांशु जाटव, भरत सिंह भाटी, कशिश धनखड़ प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कौशल एवं सृजन के देवता विश्वकर्मा जी की जयन्ती पर विचार रखे गए।