Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आज इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के मैकेनिकल विभाग में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान कॉलेज के समस्त तकनीकी सहायकों और छात्रों ने यंत्रों और औज़ारों की विधिवत पूजा कर उनसे सुरक्षित व सफल उपयोग की कामना की।

विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से भगवान विश्वकर्मा को श्रम और तकनीकी ज्ञान का प्रतीक मानकर पुष्प अर्पित किए।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी जाखड़ ने कहा कि विश्वकर्मा दिवस केवल एक धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि मेहनतकश हाथों और तकनीकी कौशल को सम्मान देने का अवसर है। कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ मनोज कुड़ी और कुलसचिव डॉ अमित सोनी ने सभी कार्मिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

पूजा के बाद प्रसादी वितरण किया गया और स्टाफ व विद्यार्थियों के बीच मिष्ठान बाँटे गए।

Author