
बीकानेर,विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल हर वर्ष की भांति आज 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाएगा जिसमे दो स्थानों पर कार्यक्रम कर अखण्ड भारत की स्मृतियों और महत्व के बारे में व्याख्यान कर जनमानस में देशभक्ति का भाव जगाकर पुनः अखंड भारत करने का संकल्प दोहराया जाएगा!सायं 5:30 बजे धनिनाथ मठ पंच मंदिर में व सायं 7:30 बजे गोकुल सर्किल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विहिप के प्रान्त संगठन मंत्री ईश्वर लाल जी होंगे।