Trending Now




बीकानेर।राजस्थान में हिन्दु आस्थाओ पर हो रहे हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा कलेक्टर ऑफिस के सामने 2 घंटे का शांति पूर्ण धरना दिया गया। महानगर मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल आचार्य ने बताया की राजस्थान में जेहादी मानसिकता के लोगो द्वारा हिन्दू मंदिरों,धार्मिक शोभा यात्राओं,और मां बहिनो की अस्मिता पर योजनापूर्वक हमलों को रोकने और घटित घटनाओं की जांच एन.आई.ए से करवाने बाबत महामहिम राज्यपाल के नाम का जिलाधीश को ज्ञापन दिया। महानगर अध्य्क्ष अनिल शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार के पक्षपाती रवैये से मुस्लिम समाज के जेहादी मानसिकता वाले तत्व बैखोफ हो गये हैं और योजना पूर्वक हिन्दू मंदिरों व धार्मिक शोभा यात्राओं पर पथराव व आक्रमण कर रहे है। जेहादी मानसिकता के मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू मंदिरों में जाने वाली मां बहिनों के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकते लगातार बढ़ रही है और जोधपुर में ईद की नमाज के पश्चात उन्मादी मुस्लिम तत्वों द्वारा पूरे दिन तांडव मचाया गया वाहन तोडे गये घरों मे घुस कर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया राह चलते युवकों पर चाकुओं से हमले किये गये। बजरंगदल विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत ने बताया की सभी घटनाओं में धार्मिक शोभायात्राओं पर योजनाबद्ध तरीके से छतों से पत्थर फेंके फिर पथराव से जान बचाने के लिये भाग रहे लोगों पर हथियारों से लैस बड़ी संख्या में उन्मादी भीड द्वारा हमला होना। घटना स्थल के आसपास मुस्लिम समाज की बडी दुकानें / प्रतिष्ठान घटना होने के पहले ही बन्द हो जाना । इससे यही लगता है कि यह सब कार्य योजनाबद्ध तरीके से ही हो रहे है। हम महामहिम से मांग करते है वह सरकार को निर्देश दे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग संघचालक ने बताया की नोहर( हनुमानगढ़ ) में मंदिर में दर्शन करने आई हिन्दू महिलाओं के साथ पहले से ही मंदिर के बाहर जमावड़ा लगाये मुस्लिम युवकों द्वारा छेडाखानी की गई और सामूहिक रूप से शारीरिक अश्लील हरकतें भी की गई । घटना की जानकारी मिलने पर मंदिर में पहुंचे निहत्थे हिन्दू समाज के व्यक्तियों पर लाठी , तलवार से हमला कर दिया एक व्यक्ति की हालत गम्भीर है । हिन्दूओं की सहनशीलता की यह पराकाष्ठा है । इस घटना के बाद हिन्दू समाज में भारी आक्रोश है । राज्य सरकार इन घटनाओं को तुरन्त प्रभाव से रोके और घटना को अंजाम देने वाले जेहादी मानसिकता के मुस्लिम युवकों पर कठोर कार्यवाही करे अन्यथा हिन्दू समाज को अपनी बहिन बेटियों की इज्जत बचाने के लिये स्वयं ही कार्यवाही करने के लिये वाध्य होना पड़ेगा। धरना स्थल पर महंत वसुन्धरा नंदन महाराज, प्रांत मीडिया प्रमुख चेतन सिंह पंवार,विभाग संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत,संरक्षक अशोक पड़िहार,अध्य्क्ष अनिल शर्मा,उपाध्यक्ष ऋषिराज भाटी,मंत्री विनोद सैन,सह मंत्री लोकेश माथुर,मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल आचार्य,संयोजक सूरज पुरोहित,अभिषेक सुराणा,अभिषेक अग्रवाल,सुंदर गहलोत,सालगराम गहलोत,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के टेकचंद बरडिया,ब्रम्हदत आचार्य,ठाकुरदास स्वामी भारतीय जनता पार्टी के अध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह,अनिल शुक्ला,विजय आचार्य,सुधा व्यास,भारतीय मजदूर संघ के हनुमान दास राव,शिव कुमार व्यास सेवा भारती के सांवरमल मोदी आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

Author