Trending Now












बीकानेर,अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार, समीक्षक डॉ.अखिलानंद पाठक को कल्पवृक्ष साहित्य संस्थान पाली द्वारा साहित्य एवं संगठन के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने हेतु “विष्णुप्रसाद स्मृति साहित्य सम्मान” प्रदान किया जाएगा । कल्पवृक्ष साहित्य संस्थान के सचिव पवन पांडे ने बताया कि 9 सितंबर 2023 को पाली में विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी साहित्य सम्मान एवं व्याख्यान माला के आयोजन में देश के जाने-माने साहित्यकार, शिक्षाविद एकत्रित होंगे, जहां पर साहित्य की विभिन्न विधाओं में अतुलनीय योगदान हेतु व्यक्तित्वों का सम्मान किया जाएगा। ज्ञात रहे कि बीकानेर के वरिष्ठ साहित्यकार अखिलानंद पाठक साहित्य परिषद से लगभग एक दशक से जुड़े हुए हैं । उद्धव शतक कथा धारा निबंध एवं कई अन्य पुस्तकों का संपादन किया है वहीं विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में आलेख कविता कहानी के माध्यम से पाठकों के हृदय में स्थान बनाया है एवं साहित्य संगठन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कविता कहानी एवं विभिन्न राष्ट्रीय सेमिनारों में भिन्न-भिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया है। अभी आप श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान में प्राचार्य के पद पर कार्यरत है। डॉ.पाठक आज इस सम्मान को ग्रहण करने हेतु पाली पहुंच चुके हैं।

Author