Trending Now




बीकानेर,सूरदासाणी मौहल्ला विकास समिति द्वारा आयोजित द्वितीय चौपट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच का डबल मुकाबला नवरतन पुरोहित व विष्णु दत्त पुरोहित की टीम व गोकुल औझा व रामकुमार जोशी की टीम के बीच खेला गया जिसमे नवरतन पुरोहित की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और विजेता ट्राफी पर कब्जा किया, मदन गोपाल पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंगल चौसर प्रतियोगिता का फाइनल मैच नवरतन पुरोहित व नवरतन औझा की टीम के बीच खेला गया जिसमे नवरतन पुरोहित ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और विजेता ट्राफी पर कब्जा किया, आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार पुरोहित ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि बीकानेर यूआईटी के पूर्व चेयरमैन श्री महावीर जी राका थे, आयोजन समिति के राकेश पुरोहित व रिसिराज जोशी, अशोक चुरा,भगवान जी ने सभी विजेता व उप विजेता
खिलाड़ियों को बधाई दी,प्रतियोगिता को सफल बनाने में चादरतन पुरोहित परिवार की तरफ से विजेता ट्राफी, लाल जी परिवार के रामकुमार पुरोहित परिवार की तरफ से सभी खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच की ट्राफिया,मैन ऑफ द सीरीज का पुरुष्कार रिखबदास ,मन्नासा परिवार, व राधेश्याम व्यास, लाल जी औझा, व भंवर जी पुरोहित, व अशोक कुमार बिरसा ने खिलाड़ियों के हौसले व खेल का प्रदर्शन देखते हुए अपनी तरफ पुरस्कार देकरसम्मानित किया, मुख्य अतिथि श्री महावीर जी राका ने अपने संबोधन में कहा कि महाभारत काल व राजा महाराजाओ के खेत को आज भी खेला जा रहा है इसके लिए सूरदासाणी मौहल्ला विकास समिति द्वारा आयोजित द्वितीय चौपट प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली समिति को अपनी तरफ से बधाई दी,प्रतियोगिता में निर्णायक भगवान दास औझा व भैरूरतन पुरोहित थे अंत में भंवर लाल जी पुरोहित व गोपाल जी बिस्सा ने बाबा बटक नाथ ने सभी का मनोबल बढ़ाया मुख्य
अतिथि महावीर जी राका व सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ खेलकर प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।

Author