Trending Now












बीकानेर:नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने अधीक्षण अभियन्ता, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. बीकानेर को पत्र लिखकर व दूरभाष पर बात कर कक्कू व सारुन्डा 33/11 केवी लाईन 220 केवी जीएसएस नोखा से सप्लाई जोड़ने की मांग की ।विधायक बिश्नोई ने कहा कि कक्कू, सारूण्डा 33/11 केवी जीएसएस की सप्लाई पांचू 132 से जोड़ी हुई है एवं 33 केवी जीएसएस लाईन जो कि 6-7 माह से शहर के अन्दर अण्डर ग्राउण्ड केबल बिछाई गई थी वो केबल फाल्ट होने के कारण बंद पड़ी है । जिससे कक्कू, सारूण्डा, कूदसू, उदासर को 220 केवी जीएसएस नोखा से हटाकर पांचू 132 केवी जीएसएस पर जोडा गया है ।वहां ट्रांसफार्मर क्षमता कम होने एवं एरिया लोड बढ़ने के कारण कृषि कुंओं, गर्मी के मौसम के कारण प्रर्याप्त वोल्टेज नहीं मिल रहा है । जिसके कारण इन गांवों में लाईट नहीं मिल रही है एवं दिन में घरेलु सप्लाई भी पूरी नहीं मिल रही है ।इस बाबत कक्कू, उदासर, सारूण्डा, कूदसू को 220 केवी जीएसएस नोखा एवं बाकी जीएसएस की सप्लाई पांचू 132 केवी जीएसएस से जोड़ी जावे और 33 केवी अण्डर ग्राउण्ड लाईन को दुरस्त करावे या फिर ओवर हैड लाईन चरकड़ा 33 केवी जीएसएस लाईन से कक्कू लाईन का तकनीमा बनाकर जोड़ी जावे । ताकि समस्त गांवों को कृषि हेतु 6 घण्टे एवं घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घण्टे निर्बाध बिजली मिल सके । नये कृषि कुंओं का लोड बढ़ने के कारण 132 व 220 केवी जीएसएस पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की सुविधा की जावे । जिससे इन गांवों की बिजली समस्या से निजात मिल सके।

Author