Trending Now


 

 

बीकानेर,जयपुर,शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा),राजस्थान की प्रांतीय वर्चुअल बैठक प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद की अध्यक्षता में आयोजित हुई,जिसमें प्रदेश कार्यकारणी एवं जिला अध्यक्षों ने भाग लिया। प्रदेश महामंत्री ने बताया कि प्रांतीय मीटिंग में सभी कैडर की बकाया पदोन्नति जल्द करवाने एवं पदोन्नति पश्चात काउंसलिंग में सभी रिक्त पदों को खोला जाएं,तबादलों पर दोहरे मापदंड को बदला जाएं एवं तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले सबसे पहले किए जाएं ओर विद्यालय में होने वाली घटनाओं पर शिक्षक को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएं,बिना जांच पड़ताल के उन्हें सीधा निलंबन नहीं किया जाए,गैर शैक्षणिक कार्य लाद कर शिक्षक वर्ग को बोझिल बनाया जा रहा है,इसमें रियायत दी जाएं,विद्यालय भवन का प्रमाण पत्र शिक्षक वर्ग से न लिया जाए,विद्यालय प्रबंधन समिति को निर्णायक विद्यालय समिति का दर्जा दिया जाएं,जिससे अभिभावक वर्ग का अनावश्यक दबाव शिक्षक वर्ग पर न बढ़ें,शिक्षक सम्मान समारोह प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के नंबर ऑनलाइन जारी किए जाएं,अतिरिक्त विषय मामले में सरकार कोर्ट में दमदार पैरवी करके तृतीय श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी का रास्ता खोलें एवं प्राचार्य व जिला शिक्षा अधिकारी के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती की जाएं, अजमेर एवं बीकानेर बीएड कॉलेज में चार माह से अधिशेष कार्मिकों का रिक्त पदों पर पदस्थापन,जर्जर भवनों के लिए और विद्यालय में जमीदोज घोषित कक्षों के पुनः निर्माण लिए बजट जारी किया जाएं,कतिपय यह जानकारी प्राप्त हुई है कि संस्था प्रधान से भी बीएलओ कार्य करवाया जा रहा है,यह बर्दाश्त योग्य नहीं है,ऐसे प्रकरणों में त्वरित संशोधित किया जाएं,लंबित वेतन विसंगतियों का त्वरित निस्तारण, महात्मा गांधी स्कूलों में बकाया पदों का परिणाम,कंप्यूटर अनुदेशकों की मांगों का निस्तारण एवं अध्यापक लेवल टू में जल्द छाया पद स्वीकृत करवाएं जाने की मांगों पर मंथन हुआ। प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने कहा कि जल्द मांगे पूरी नहीं होने पर सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दिए जाएंगे एवं उसके बाद राज्य स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। वर्चुअल बैठक में प्रदेश संरक्षक सफी मोहम्मद मंसूरी,प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश महामंत्री नवल सिंह मीना,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंशाराम खिजूरी ,प्रदेश उपाध्यक्ष गजराज सिंह मोठपुर,प्रदेश सचिव राजकमल मीणा,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्नोई,प्रदेश प्रवक्ता राजीव चौधरी ,प्रदेश संगठन मंत्री राजेश रेबारी,कोटा मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल चंडालिया,जयपुर मंडल अध्यक्ष मोहन लाल वासनवाल,बीकानेर जिलाध्यक्ष सीता राम डूडी,श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष वनीत नारंग,दौसा जिलाध्यक्ष सांवलराम सोनड़,भरतपुर जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा,कोटा जिलाध्यक्ष परमानंद गोठवाल,झालावाड़ जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मीना,बारां जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर चरड़ाना,करौली जिलाध्यक्ष चेतराम मीना,जयपुर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सत्तावन, सीकर जिलाध्यक्ष देवी सिंह मीना,धौलपुर जिलाध्यक्ष शिवचरण जोरवाल,राजसमंद जिलाध्यक्ष लक्ष्मी लाल शर्मा,पाली जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार सहित प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवं जिलाध्यक्ष ने भाग लिया।

Author