Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,ऑल इंडिया शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज द्वारा बैंगलोर में आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट में बीकानेर टीम विजयी होने के बाद बीकानेर पहुंचने पर विप्र सेना द्वारा रेलवे स्टेशन पर पुष्प माला एव विप्र सेना के दुप्पटे पहनाकर भगवान परशुराम के जयघोष के साथ भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया
विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजडा ने बताया कि विप्र सेना पूरे देश में युवाओ को खेल के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी जिससे समाज के युवाओं में स्वास्थ्य में ध्यान केंद्रित होगा और नशे से दूरी रखेंगे
विप्र सेना संभाग प्रभारी पवन कुमार सारस्वत ने बताया कि इस अवसर पर विप्र सेना जिलाध्यक्ष इन्द्र कुमार शर्मा युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा युवा महामंत्री नरेश शकद्वीपीय मनोज गौड़ महादेव उपाध्याय रामदयाल पंचारिया महेन्द्र शर्मा रामेश्वर लाल पानेचा महेन्द्र शर्मा नरेन्द्र प्रवीण नीरज पंकज निरंजन आदि उपस्थित रहे

Author