Trending Now


 

 

बीकानेर,विप्र सेना ने नोखा थाने के नवनियुक्त थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज का अभिनंदन किया।समारोह में संस्था पदाधिकारियों ने इंद्र शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी भारद्वाज को साफा, शॉल, गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान पार्षद रामदयाल पंचारिया,पार्षद पुनीत शर्मा, भगवती प्रसाद गौड,शिव दयाल बछ,पार्षद भंवर लाल शाहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्य नारायण जोशी, भाजपा नेता रघुवीर प्रजापत सहित अनेक लोग मौजूद रहे इस मौके पर भारद्वाज ने कहा निष्पक्ष और निर्भीकता से काम कर आमजन को न्याय दिलाने में मदद करूंगा

Author