Trending Now




बीकानेर, विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य राजकुमार किराडू ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत के माध्यम से पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र प्रेषित करते हुए वार्ड 47 के कांग्रेस कार्यकर्ता आरके उपाध्याय के द्वारा लिखे गए पत्र के संबंध में साक्ष्य उपलब्ध करवाने की मांग की है। किराडू ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से वायरल हो रहे इस पत्र के कारण पुष्करणा ब्राह्मण समाज में भारी रोष है। इससे आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को नुकसान हो सकता है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि गत विधानसभा चुनाव में डॉ. कल्ला के टिकट कटने के बाद उन्हें पुनः टिकट दिलाने और जिताने में पुष्करणा ब्राह्मण समाज की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी। ऐसे में इस समाज को नाराज करना नुकसानदायक हो सकता है।
उन्होंने कहा है कि उपाध्याय से पत्र में लिखे गए सभी बिंदुओं के साक्ष्य लिए जाएं। यदि ऐसा नहीं होता है तो इस पत्र को दुर्भावना से लिखा हुआ माना जाए और उनके खिलाफ पार्टी के नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला और मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा को भी यह पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर गत तीन चार दिनों से पार्टी और स्थानीय विधायक के खिलाफ माहौल बन रहा है। ऐसे में यह स्पष्टीकरण मांगना जरूरी है।

Author