Trending Now


 

 

आज सुबह बीकानेर के ही एक डेंगू से अस्वस्थ महिला पेशेंट के लिए प्लेटलेट्स की अति आवश्यकता होने पर मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार ब्लड समिति के वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार सोनी ने रक्तवीरों से इस पुण्य कर्म के लिए आह्वान किया। तब रक्तदाता विनोद सोनी A+ ने तुरन्त अपनी सहमति प्रदान की कोठारी हॉस्पिटल का रूख किया और प्लेटलेट्स दान के लिए जरूरी चेकअप करवाएं।सीबीसी रिपोर्ट में पास हो जाने पर आपने आज अपनी प्रथम प्लेटलेट्स एसडीपी का डोनेशन दिया।इस दौरान समिति श्रवण (रवि) कुकरा राजेश बुटण महेश सोनी महावीर सोनी आदि उपस्थित रहें। आप महान रक्तवीर, हमेशा स्वस्थ रहें और ऐसे ही जीवनदान देकर पीड़ित जनों की सेवा करते रहें।

मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार ब्लड समूह के समस्त कार्यकर्ताओं एवं रक्तदाताओं ने रक्तवीर विनोद जी के इस नेक कार्य पर आभार व्यक्त किया।

Author