
बीकानेर,छतीशगढ़ (रायपुर) में आयोजित होने वाली लीजेंड 90 क्रिकेट लीग में बीकानेर के पूर्व रणजी खिलाड़ी विनोद चांवरिया बिग बॉयज़ (BIG BOYS) की टीम से खेलेंगे,इस टीम में उनके सभी बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल,हर्षल गिब्बिस,तिलक्रत्ने दिलशान,वरुण अरुण,आदि भी होंगे,6 फ़रवरी से 18 फ़रवरी तक चलने वाली इस लीग में कुल 8 टीमें हैं!हर टीम को 7-7 मैच खेलने होंगे!विनोद को बिग बॉयज़ फ्रैंचाइज़ी ने ऑक्सन में बोली लगा कर अपनी टीम का हिसा बनाया,चांवरिया इस लीग को लेकर बहुत उत्साहित है।उन्होंने अपनी इस सफलता के पीछे पूर्व रणजी खिलाड़ी व जिला क्रिकेट संघ के सेक्रेटरी रतन सिंह का योगदान बताया,उन्होंने विनोद को खेलने के लिए और फिटनेस के लिए प्रोत्साहित किया,इस हेतु विनोद चांवरिया ने रतन सिंह का आभार व्यक्त किया, साथ ही रतन सिंह ने विनोद को शुभकामनाएं दी।
विनोद चांवरिया पूर्व रणजी प्लेयर अचीवमेंट्स ….
पिछले 17 साल से राजस्थान क्रिकेट को रिप्रजेंट किया है हर Age ग्रुप में U16,U19,U23, रणजी ट्रॉफी,वर्ल्ड कप U19 कैम्प,