Trending Now












बीकानेर,आमतौर पर अपनी मांगों को मनवाने के लिये पीडि़त लोग प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपकर चले जाते है। लेकिन कभी आपने सुना है कि भैंस के आगे बिन बजाने की बजाय ढोल बजाकर और भजन कर प्रदर्शन कर प्रशासन की ओर अपनी मांगों के लिये ध्यान आकर्षित करना। नहीं ना,जी हां ऐसा ही नजारा सोमवार को बीकानेर के जिला कलक्टर कार्यालय के सामने देखने को मिला जब श्रीडूंगरगढ़ तहसील के लिखमीदेसर उतरादा गांव के ग्रामीणों ने जिला कलक्ट्रेट पर बरसात के पानी में बैठकर भैंस के आगे बिन बजाने की बजाय ढ़ोल बजाकर भजन के जरिये सोए जिला प्रशासन को जगाने का प्रयास किया। इन लोगों का आरोप है कि सरपंच की दंबगई के कारण लंपी से मरे गौवंश को आबादी क्षेत्र में डाल रहा है,जिसकी शिकायत के बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं कर रहा है। इससे परेशान होकर आज वहां के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने ऐसा प्रदर्शन कर प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जिला प्रशासन हमारी मांग की ओर कोई सुनवाई नहीं करेगा तो आने वाले समय में ग्रामीण जयपुर पैदल कूच कर सीएम आवास पर प्रदर्शन कर अपने हक की लड़ाई लड़ेेगें। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कांग्रेस की सरकार में दलितों पर अत्याचार हो रहे है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Author