









बीकानेर,उपखंड मुख्यालय कोलायत के गांव गुड़ा के पास में पुरानी धरोवर जोगिरा तालाब के पायतन और नदी नालों में अवैध खनन का विरोध दिन भर चला
ग्रामीणों ने विरोध जाहिर करते हुए बताया की वी एस एल पी कम्पनी और आर आर कम्पनी द्वारा गांव की नदी नालों तालाबों के सौंद्रीयकारण को समाप्त करने में लगे हुए हैं ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी अपनी हतधर्मिता में लगे हुए हैं
गुड़ा , साखला बस्ती, डेह के ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को अवगत कराते हुए बताया कि सोमवार तक कंपनी खनन कार्य को पूरी तरह से बंध करके मशीनों को अपने प्रोजेक्ट के अंदर नही ले जाते हैं तो उपखंड मुख्यालय सत्तर पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा
