Trending Now

बीकानेर,नोखा चरकड़ा गांव में पिछले 4 दिनों से रेलवे फाटक की समस्या समाधान की मांग को लेकर शुरू किया गया धरना शनिवार सुबह पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई के प्रयासों से ग्रामीणों ने समाप्त किया

नोखा रेलवे स्टेशन के नजदीकी चिलो रेलवे स्टेशन के बीच में चरकड़ा गांव स्थित रेल लाइन पर एलसी 33 रेल फाटक पर रेलवे द्वारा अंडर पास भविष्य में बनाया जायेगा है इस जगह से कुछ और आगे कटानी रास्ते पर एक रेलवे अंडर पास अभी स्वीकृत किया गया है ।

ग्रामीणों की मांग है कि थोड़ी दूर बन रहे अंडर पास के बनने के बाद एल सी 33 का रेलवे फाटक बंद नही हो और यहाँ नया अंडर पास बनाया जाए! इन मांगो को लेकर पिछले दो दिन से ग्रामीण धरने पर बैठे थे!

पूर्व विधायक बिहारलाल बिश्नोई ने इस समस्या को लेकर रेलवे के अधिकारियों से वार्ता करके ग्रामीणों द्वारा लगाए गए धरने की जानकारी देते हुए अधिकारियों को बताया कि जिस स्थान पर अभी धरना लगाया हुआ है उसे रेलवे फाटक को बंद नहीं किया जाए और जब तक रेलवे अंडर पास नहीं बनता है तब तक उसे रेल फाटक को खुला रखा जाए।

शनिवार सुबह पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ ग्रामीणों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे जहां पूर्व सरपंच अनोपसिंह राठौड़, सवाई सिंह, गोविंद सिंह, भंवर सिंह सहित ग्रामीणों से वार्ता करते हुए उन्हें डीआरएम ऑफिस द्वारा भेजे गए सहमति पत्र को पढ़कर सुनाया और सब को विश्वास दिलाया कि जब तक रेलवे का अंडर पास नहीं बनेगा तब तक यह रेलवे फाटक बंद नहीं किया जाएगा।

Author