बीकानेर-राजस्थान प्रदेश सरकार द्वारा श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चारणवाला में 33/11 KV GSS चारणवाला स्वीकृत करने पर श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार जताया और विधायक भाटी ने बताया कि श्री कोलायत विधानसभा में विभिन्न गांवो में विधुत आपूर्ति के लिए जन भावनाओं को सर्वोच्च रखते हुए पाँच जीएसएस पूर्व में स्वीकृत किए गए हे और आज गांव चारणवाला में स्वीकृति हुई और अन्य गाँवो में भी आवश्यकतानुसार स्वीकृति के लिए भी प्रयासरत हूँ आने वाले समय में श्री कोलायत में विधुत आपूर्ति की अव्यवस्था को पूर्णत नियंत्रित कर निर्बाध आपूर्ति ग्रामीणों को मिलेगी !!
गाँव चारणवाला में जीएसएस स्वीकृति पर ग्रामीणों ने एक दूसरे को मुँह मीठा खिलाकर ख़ुशी का इजहार करते हुए श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी का आभार जताया !!