Trending Now




बीकानेर,भारतमाला सड़क परियोजना में एक बार फिर से ओवरब्रिज की ऊंचाई को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसको लेकर दो गांवों के सरपंच व ग्रामीणों ने ओवरब्रिज का काम रुकवा दिया। ढिंगसरी सरपंच धर्मवीर सिंह राजवी, पांचू पूर्व सरपंच रामचंद्र चौधरी व अन्य ग्रामीणों ने शुक्रवार को पांचू से ढिंगसरी जाने वाली सड़क पर भारतमाला परियोजना में बनाए जा रहे ओवरब्रिज की ऊंचाई को लेकर एक बार काम रुकवा दिया। ग्रामीणों की मांग है कि ओवरब्रिज की ऊंचाई करीब बीस फीट होनी चाहिए ताकि चारे से भरे ट्रक व बड़े वाहन यहां से निकल सके। अन्यथा आगामी समय में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों द्वारा काम रुकवाने की सूचना पर परियोजना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश कर काम बंद नही करवाने का आग्रह किया। इस पर ग्रामीण इस शर्त पर राजी हुए कि इसकी ऊंचाई बीस फीट से ज्यादा होनी चाहिए। इस पर अधिकारियों ने कहा कि आप लोग एनएचआइए के उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव बना कर भिजवा दो वे आदेश करेंगे। उसके अनुरूप ब्रिज की ऊंचाई कर दी जाएगी। इस दौरान अर्जुन महाराज, गौरीशंकर उपाध्याय, भगवान व जगदीश महाराज, सुरजाराम गोदारा, राजाराम सुथार सहित ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो परियोजना का काम रुकवा देंगे।

Author