Trending Now




बीकानेर,,राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर के आव्हान पर शुक्रवार से ब्लॉक कार्यकारणी बीकानेर द्वारा पंचायत समिति बीकानेर के बाहर ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा 11 सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया है । जिसमे शुक्रवार से कलम बंद आंदोलन के तहत सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की है । ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य अपने घर से धरना स्थल बीकानेर पंचायत समिति साइकल से आए और बीकानेर पंचायत समिति के बाहर चक्कर लगा कर नारे बाजी करते हुए कहा की हाल की पे ग्रेड से एक परिवार का पालन पोषण भी मुश्किल से होता हैं। इस मौके पर ब्लॉक मंत्री ब्लॉक बीकानेर लक्ष्मीनारायण प्रजापत ने बताया की जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक प्रशासन गांवो के संघ अभियान का भी बहिष्कार किया जाएगा और साथ में आज से कलम बंद असहयोग आंदोलन भी शुरू किया गया है।इस मौके पर बीकानेर पंचायत समिति के बाहर धरने पर जिला मंत्री लालचंद परिहार,ब्लॉक अध्यक्ष विकाश चौधरी,जिला समन्वयक भागीरथ आचार्य,चिरंजीलाल शर्मा, मिलन यादव,संदीप यादव,रामनिवास सिंवर,फल कशेर भाटी,बजरंग पुरोहित,अभिषेक उपाध्याय,रामरतन चौधरी, अशोक जयपाल,रमेश कुमार,अशोक खीचड़,देवराज सिंह,हरतेज सिंह हुंदल,मनोज जोशी,सुरेश कुमार ,विकाश श्री माली,संतोष भील,ज्योति तंवर,विशाल मीणा,अनिल,राजाराम, आदि शामिल हुए ।

Author