Trending Now




बीकानेर,राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने शासन एवम् सरकार के मध्य हुए समझौतों को लागू नहीं करने के विरोध में दिनांक 01/09/2021 से समस्त ऑनलाइन योजनाओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है ।जिलाध्यक्ष मनोज सुथार ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी संघ विगत दो वर्षों से रिक्त पदों पर भर्ती, पदौन्नति, स्थानांतरण नीति, वेतन विसंगति दूर करने सहित कई मांगों पर सरकार का ध्यानाकर्षित करने हेतु सत्याग्रह कर रहा है ।परंतु विभाग स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं ।अतः जिले के समस्त चुने हुए जनप्रतिनिधियों को संघ द्वारा आग्रह पत्र देकर मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करने का निवेदन किया जा रहा हैं ।इसी कड़ी में आज जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल को आग्रह पत्र दिया गया जिसमें बनवारी गुर्जर,किशोरीलाल जाट, रामनिवास भादू, गोविन्द भादु, प्रहलाद बिश्नोई सहित दर्जन भर से अधिक ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे ।जिलाध्यक्ष मनोज सुथार ने बताया कि यदि सरकार हमारे मांग पत्र पर कार्यवाही नहीं करती हैं तो 01 सितम्बर से समस्त ऑनलाइन स्कीम का बहिष्कार किया जाएगा एवम् 02 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान का बहिष्कार कर उसी दिन जिले के समस्त ग्राम विकास अधिकारी रक्तदान कर सरकार तक अपनी बात पहूंचाने का प्रयास करेंगे ।

Author