बीकानेर,केन्द्रीय सर्तकता आयोग द्वारा 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर मे बीच सर्तकता जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज बीकानेर मे भी पब्लिक पार्क स्थित महाप्रबन्धक बीए कार्यालय मे इस सप्ताह का शुभारम्भ एन राम, महाप्रबन्धक बीए ने उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रतिज्ञा दिलवाकर की।
इस अवसर पर एन राम, महाप्रबन्धक बीए ने बताया कि इस बार केन्द्र सरकार द्वारा भष्टाचार को मूल से उखाड फैकने के लिए पूरी व्यवस्था को पारर्दाी बनाया जा रहा है तकनीक एवं रिफॉर्म्स के जरिए व्यवस्था को मजबूती प्रदान की जा रही है ताकि भष्टाचार की कोई गुंजाइा न रहे, इस वर्ष की थीम श्भष्टाचार मुक्त भारत, एक विकसित भारतश् रखा गया है।
सर्तकता अधिकारी मनोज चौहान ने इस अवसर पर बताया कि सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगताओ का भी आयोजन किया जाएगा।