Trending Now




बीकानेर,We Are फाउंडेशन की डायरेक्टर चेयरमैन फाउंडर अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार ने बैशाख के पावन महीने में जब दान पुण्य का महत्व बहुत अधिक होता है और गर्मी भी अपनी चरण सीमा पर होती है ऐसे अवसर पर नागणेची के पास कच्ची बस्ती और शनिचर मंदिर के पास कच्ची बस्तियों में साथ ही पीबीएम हॉस्पिटल के बाहर बैठे हुए मरीजो के रिश्तेदार और पेरेंट्स सभी को ठंडी नमकीन और मीठी लस्सी का वितरण किया ‌ इस वितरण कार्यक्रम में संस्था के जुड़े हुए कुछ सदस्यों ने सहयोग किया और सहयोग के द्वारा यह दान पुण्य का कार्य पूर्ण किया गया सभी लोगों के चेहरे पर सुकून नजर आ रहा था कच्ची बस्ती में मौजूद सभी बच्चे और बड़े व पीबीएम हॉस्पिटल के वहां मौजूद मरीजों के रिश्तेदारों ने ठंडी लस्सी मिलने पर संस्था को बहुत आशीर्वाद दिया बहुत अधिक मात्रा में छाछ लस्सी का वितरण और लोगों की खुशी देखकर संस्था की फाउंडर और डायरेक्टर अर्चना जी सक्सेना ने कहां की यह संस्था के लिए बहुत गर्व की बात है कि इस प्रकार के दान पुण्य के कार्य में संस्था के सभी सदस्य अपना तन मन धन देकर भागीदारी निभाते हैं जिससे हमारी यह संस्था इस प्रकार के अच्छे-अच्छे कार्य कर पाती है को – फाउंडर विजय मुंगिया ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया और कहां की संस्था इसी तरह से दान पुण्य की सेवा आगे भी करती रहेगी रचना ओझा और सुषमा सक्सेना जिन्होंने इस लस्सी के कार्यक्रम में सहयोग दिया , उनको भी धन्यवाद दिया सचिव सुनील भाटी के द्वारा लस्सी को लाने की व्यवस्था की गई प्रोजेक्ट मैनेजर चित्रा वर्मा और अलका पारीक ने इस इस दानपुण्य में अपनी अहम भूमिका निभाई सभी लोग जो वहां मौजूद थे सभी को बहुत अच्छा लगा और सभी के दिल को बहुत सुकून मिला और दूसरों के चेहरे पर खुशी देखकर संस्था के सभी सदस्य गदगद हो गए

Author