












बीकानेर,अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने बताया कि विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-4 गुर्जर की ढाणी स्थित भगवान देवनारायण, भैरू बाबा एवं भौमिया जी महाराज मंदिर में रविवार को श्री देवनारायण जी जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सुबह 10.30 बजे मंदिर पहुँच कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवम कार्यक्रम का पोस्टर का विमोचन उनके कर कमलों द्वारा किया गया । उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता और उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए भगवान देवनारायण जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सारिका सिंह चौधरी राजस्थान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, मुनेश गुर्जर पूर्व महापौर जयपुर एवं ,
रिंकी सिंह प्रदेश महासचिव
रितु मीना प्रदेश सचिव
लक्ष्मी जगदीश मंदिर, गोनेर मंदिर के पुजारी शुभम शर्मा
इस अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई, राष्ट्रीय महासचिव योगेंद्र गुर्जर, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार गुर्जर दिनेश डोई जयपुर जिला अध्यक्ष ग्रामीण , सोशल एक्टिविस्ट वैष्णवी धाभाई, सुरज्ञान गुर्जर, राजेश गुर्जर, अजित ग़ौड मंडल उपाध्यक्ष, मुरलीधर , घनश्याम,
कृष्ण कसाणा, दिनेश खटाना
इत्यादि गुर्जर समाज के काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, भक्तजन मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि भगवान देवनारायण की कृपा से प्रदेश में सद्भाव, सेवा भावना और लोककल्याण की चेतना निरंतर प्रबल होती रहे, यही प्रार्थना है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों से संवाद किया और भक्तों के साथ आत्मीय क्षण साझा किए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं सर्व समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजन ने सामाजिक एकता, धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं को सशक्त करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन प्रदेश की प्रगति और जनकल्याण की मंगलकामनाओं के साथ किया गया।
