बीकानेर,नई दिल्ली में शनिवार को आयोजित यूसीमास की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बीकानेर का चौथी कक्षा का छात्र विदित व्यास भारत का रिप्रेजेंट करते हुए तृतीय रनर अप रहा। दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में दुनिया के 20 से अधिक देशों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का परिणाम रविवार सुबह जारी किया गया। इसके बाद पुरस्कार दिए गए। इससे पहले भी विदित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चतुर्थ रनर अप रहा था।