Trending Now












बीकानेर,इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट पत्रकार यूनियन की ओर से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर 18 जुलाई मंगलवार को विधानसभा घेराव किया जाएगा। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों के पत्रकारों को सुबह 11 बजे तक भारी संख्या बल के साथ जयपुर स्थित पिंक सिटी प्रेस क्लब पहुंचने का आग्रह किया गया है। क्योंकि पिछले कई वर्षों से राजस्थान के पत्रकारों पर झूठे मुकदमे, माफियाओं की ओर से निरंतर जानलेवा हमले हो रहे हैं। कई पत्रकारों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। पत्रकारिता रूपी चौथा स्तंभ अब यह अत्याचार सहन नहीं करेगा।

*आईएफडब्ल्यूजे ने सभी पत्रकारों से जयपुर चलने का किया आव्हान….*
पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर 18 जुलाई को फिर से जयपुर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
आईएफडब्ल्यूजे के सदस्य ओम प्रकाश प्रजापत ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर पूरे प्रदेश से जयपुर पहुंचे पत्रकारों ने विधानसभा का घेराव कर सरकार को पत्रकार एकता का अहसास कराया था। उस समय राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही प्रदेश के पत्रकारों को सुरक्षा कानून दे दिया जाएगा। वह बिल विधानसभा से अभी तक पारित नहीं हुआ है। वहीं प्रदेश के सभी चिकित्सक एवं वकीलों की सुरक्षा के लिए यह कानून बन चुका है। इसी वर्ष नवंबर में विधानसभा के चुनाव होंगे। ऐसे में सरकार पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर जोधपुर के सभी पत्रकार से जुड़ी यूनियनों को जयपुर चलने का निमंत्रण दिया जा रहा है। मंगलवार की सुबह 5 बजे जयपुर के लिए जाने वाली इंटरसिटी से कई पत्रकार रवाना होंगे। इसलिए इस आह्वान को सफल बनाने के लिए सभी पत्रकार खुद एवं परिवार की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में जयपुर पहुंचकर अपने हक़ को मांगने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए जरूर पहुंचें।

Author