Trending Now












ग्राम विकास अधिकारी की प्री-परीक्षा 27 और 28 दिसम्बर को कुल 4 चरणों में होने जा रही है। सोमवार सुबह 10 से 12 बजे पहले चरण की परीक्षा होगी। दूसरे चरण का एग्जाम दोपहर 2.30 बजे से शाम 4:30 बजे है। इसी तरह मंगलवार को तीसरे चरण की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। चौथे चरण का एग्जाम दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक होगा। परीक्षा में इस बार निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। एग्जाम को लेकर सिरोही जिले में इंटरनेट बंदी की घोषणा कर दी गई है। दूसरे जिलों में भी ये फैसला लिया जा सकता है। बाड़मेर, चूरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालौर, करौली और प्रतापगढ़ में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। एग्जाम में 14.92 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे। इस परीक्षा को लेकर राजस्थान सरकार ने पहले ही रोडवेज बसों में यात्रा फ्री कर दी गयी है। वहीं बिना मास्क के परीक्षा केन्द्रों में जाने की अनुमति नहीं होगी।

Author