Trending Now












बीकानेर,शहर के एक सरकारी विद्यालय में बच्चों से मजदूरी करवाने का वीडियो सामने आया है। इसमें बच्चे स्कूल में ईंट उठाते नजर आ रहे हैं। वीडियो गंगाशहर के गोपेश्वर बस्ती स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि विद्यालय के आगे रखी ईंटो को स्कूल ड्रेस पहने विद्यार्थी स्कूल के अंदर ले जाकर रख रहे हैं। जब वायरल वीडियो को लेकर जब स्कूल की प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने बताया कि स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा है। इलाके के भामाशाह ने स्कूल में कमरे के निर्माण के लिए ईंटे डलवाई थी। ट्रेक्टर वाला ये ईंटे बीच सड़क पर डालकर चला गया, जिससे आने जाने वालों को दिक्कत हो रही थी, लोगों को हो रही दिक्कत को ध्यान में रखते हुए कुछ बच्चों से ईंटे हटवाई थी जबकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ईंटे स्कूल की दीवार के पास रखी हुई हैं।वीडियो वायरल होने के बाद जहां एक तरफ शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है।लोग सवाल कर रहे हैं कि एक ओर सरकार बच्चों को पढ़ने के लिए बेहतर शिक्षा के लिए नित नई योजनाएं ला रही है वहीं वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों से मजदूरी करवाकर उनसे स्कूल में ईंटें उठवाई जा रही हैं।

Author