बीकानेर। दो साल पहले बीकानेर से लाखों रुपए का सोना लेकर फरार हुए शातिर अपराधी को नाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी तुशांत वासू उर्फ सूरज बज्जू का रहने वाला है। उसने फरारी के बाद पांच वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस से बचने के लिए हर वारदात के बाद आरोपी नया मोबाइल, सिम लेता और लोकेशन बदल लेता था।
आरोपी को मध्यप्रदेश, गुजरात, हिमाचल व पंजाब तक ट्रेस किया जा रहा था, लेकिन शातिर पुलिस को हर बार चकमा देकर फरार हो जाता। मुखबिर की सूचना पर उसे बीकानेर में करमीसर रोड के समीप मौसम विभाग के पास से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी चोरी व नकबजनी की दस वारदातों को कबूल चुका है। इसमें पांच फरारी काटने के दौरान कबूली है। नाल थानाप्रभारी विक्रमसिंह ने बताया कि दो साल पहले बीछवाल थानाक्षेत्र में 30 तोला सोना, एक किलो चांदी व 30 हजार रुपए रुपए चुराने की वारदात हुई थी, जिसमें पुलिस ने भागीरथ उर्फ भागीड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
उसने पूछताछ में बताया कि वारदात में तुशांत भी शामिल था। तब से पुलिस आरोपी को ढूंढने में लगी है। हर बार आरोपी की लोकेशन मोबाइल के आधार पर अलग-अलग राज्यों में मिली, जिसके लिए पुलिस टीम को कई राज्यों में भेजा गया। अब मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया है।
महंगे होटलों में रुकने और शराब का है शौक
आरोपी महंगे होटलों में रुकने, घूमने-फिरने के साथ महंगी शराब पीने का शौकीन है। इसलिए वह चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। बड़ा हाथ लगने के बाद घूमने-फिरने के लिए वह हर बार नई जगह जाता था। पूछताछ में आरोपी ने नाल में तीन, बीछवाल में एक, नयाशहर में तीन, बालोतरा में एक, फलौदी में एक, बाप में एक, गुजरात के गांधीधाम में एक, बाड़मेर में एक, श्रीडूंगरगढ़ में एक वारदात कबूल की है। ये सभी वारदातें चोरी व नकबजनी से जुड़ी हुई है। आरोपी से करीब तीन साल पहले बीकानेर जेल में एक मोबाइल बरामद हुआ था, जिसका मामला बीछवाल थाने में अलग से दर्ज हैं।