









बीकानेर,उपराष्ट्रपति कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, 27 सितंबर को झुंझुनू, बीकानेर व बाड़मेर जिलों का दौरा करने के बाद जैसलमेर पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति यहां तनोट माता मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएंगे।
बीकानेर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 सितंबर 2023 को बीकानेर आएंगे। इस दौरान वे बीछवाल में मूंगफली अनुसंधान केंद्र में प्रशिक्षु गृह का उद्वघाटन करेंगे।
शुष्क अनुसंधान सस्थान के निदेशक डॉ.जगदीश राणे ने बताया कि इस नव निर्मित प्रशिक्षु गृह का उद्घाटन 27 सितंबर, 2023 को सुबह 11.00 बजे बीछवाल के औद्यागिक क्षेत्र में स्थित मूंगफली अनुसधान केन्द्र के परिसर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे।
इस समारोह में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कानून एवं न्याय, संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, सचिव, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग एवं महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसधान परिषद, नई दिल्लीी डॉ. हिमांशु पाठक भी समारोह में उपस्थित होंगे।
इस अवसर पर आईसीएआर मुख्यालय, आईसीएआर संस्थानों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों और बीकानेर जिला प्रशासन के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर एक किसान सम्मेलन का आयोजन भी होगा। जिसमें बीकानेर एवं इसके आस-पास के जिलों के लगभग 1000 से अधिक किसान भाग ले रहे हैं।
