Trending Now












बीकानेर: महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, द्वारा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए माननीय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने छात्र हितार्थ निर्णय लेते हुए परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फार्म भरने से वंचित अभ्यर्थियों को एक ओर मौका प्रदान करते हुए दिनांक 16-19 जुलाई, 2021 की अवधि में आॅनलाईन परीक्षा फार्म भरने का अवसर प्रदान किया है। विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डाॅ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि दिनांक 05 जुलाई, 2021 तक भरवाये गए परीक्षा शुल्क के अनुरूप ही स्नातकोत्तर, विधि स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, शिक्षक-प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तथा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के दुगने शुल्क में तथा बी.ए., बी.एससी., बी.काॅम., बी.सी.ए., बी.बी.ए., बी.एफ.ए. के चार गुणा शुल्क में परीक्षा फार्म भरने की अनुमति होगी। विश्वविद्यालय शिक्षक विद्यार्थियों को अध्ययन कराने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करे: कुलपति महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के माननीय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए ऐतिहासिक फैसला लेते हुए कक्षाओं में अध्ययन करने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षााओं के लिए तैयारी कराने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया है। विश्वविद्यालय शिक्षकों के साथ दिनांक 14 जुलाई, 2021 को हुई बैठक में उन्हें इस सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कुुलपति विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लास रूम, आॅनलाईन अध्यापन, विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग, वाई-फाई, प्लेेसमेन्ट, छात्रावास, बस आदि सुविधाएँ उपलब्ध कराने के भी निर्देश प्रदान किये।

Author