
बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय का दौरा किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक, पवन कुमार कस्वां तथा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. विमला डुकवाल भी उनके साथ उपस्थित रहे। कुल गुरु ने खाद्य एवं पोषण, संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान, परिधान एवं वस्त्र विज्ञान, प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन, मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन विभाग में शैक्षणिक और अनुसंधान प्रगति की समीक्षा की। प्रो गर्ग ने संकाय सदस्यों के साथ बातचीत की और शोध-संचालित शिक्षण, नवाचार पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कुल गुरु ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को अपने कार्य में उत्कृष्टता लाने की प्रेरणा दें। उन्होंने शिक्षकों को सामाजिक विकास में सार्थक योगदान देते हुए शिक्षण और अनुसंधान में उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। पवन कुमार कस्वा ने शिक्षकों की नैतिक ज़िम्मेदारियों पर विचार साझा किए तथा जिम्मेदार नागरिक निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. विमला डुकवाल ने संकाय टीम व यहां संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।