Trending Now







बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर के प्रति कुलपति प्रो.हेमन्त दाधीच ने बुधवार को राजस्थान के  राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागड़े से शिष्टाचार भेंट की एवं विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा के क्षेत्र में शैक्षणिक, प्रसार एवं नवीन अनुसंधान के कार्यो की प्रगति से अवगत कराया। प्रति कुलपति प्रो. हेमन्त दाधीच ने राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े को विश्वविद्यालय द्वारा पशुपालकों के हितार्थ चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, तकनीकी हस्तांतरण, नवीन अनुसंधान परियोजना एंव विश्वविद्यालय के अनुसंधान केन्द्रों पर विभिन्न नस्लों के देशी गौवंश के संरक्षण एवं संवर्द्धन तथा शैक्षणिक प्रगति, विŸाीय सुद्रढ़ीकरण, सामाजिक सरोकार के कार्य एवं भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने विश्वविद्यालय की आशातीत प्रगति पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए गौ संरक्षण एवं उन्नयन, पशु उत्पादकता एवं पशुपालक कौशल विकास के कार्यो के सुदृढ़ीकरण हेतु सुझाव दिये। इस अवसर पर राज्यपाल के विशेषाधिकारी राजकुमार सागर भी मौजूद रहे।

Author