Trending Now




बीकानेर,जयपुर,बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अंबरीश शरण विधार्थी ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र से आज भेंटवार्ता की। जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ बताया कि इस अवसर पर प्रो. विधार्थी ने संवाद के दौरान राज्यपाल श्री मिश्र को प्रदेश की तकनीकी विश्वविद्यालय में प्रथम बार लागू की गई परीक्षा प्रणाली में आपेक्षित सुधारो, डिजिटल मूल्यांकन की व्यवस्था से अवगत कराया। प्रो. विधार्थी नें कहा कि विश्वविद्यालय विभिन्न रोजगार परक पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को सर्वांगीण अकादमिक विकास के अवसर प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के अकादमिक विकास और उच्च शिक्षा के गुणात्मक मापदंडों के आवश्यक निर्धारण पर भी प्रतिबद्धता प्रकट की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उच्च शिक्षा के रचनात्मक उद्देश्यों के सफल क्रियान्वयन में विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। नई नीति के साथ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के बदलते स्वरूप को अपनाते हुए बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय श्रेष्ठ नवीनतम तकनीक, नवाचार, लाभदायक अकादमिक योजनाओं, शैक्षणिक अनुसंधान के माध्यम से विश्वविद्यालय विकास की और अग्रसर हैं। विश्वविद्यालय दुवारा राष्ट्रीय स्तर के नवाचारो के साथ शोध व शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अंबरीश शरण विधार्थी की राज्यपाल कलराज मिश्र से यह एक दिवसीय शिष्टाचार भेंटवार्ता थी।

Author