Trending Now












बीकानेर,वर्ष के अंतिम दिन स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने तीनों संघटक महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को संबोधित कर उनसे शिक्षा, अध्ययन, हॉस्टल, पुस्तकालय खेलकूद, साफ सफाई एवं अन्य मूलभूत जरूरतों से संबंधित जानकारियां ली। छात्र कल्याण निदेशालय के निदेशक डॉ वीर सिंह ने बताया कि डॉ अरुण कुमार कुलपति ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही विद्यार्थियों से संवाद करने की इच्छा जाहिर की थी, इसी क्रम में आज कृषि महाविद्यालय, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय एवं इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को कुलपति महोदय से संवाद करने का मौका मिला है। विद्यार्थियों ने भी कुलपति से बातचीत कर सुझाव दिए। मौके पर उपस्थित अधिष्ठाता डॉ विमला डुंकवाल, अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष डॉ आई पी सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने छात्रों के सुझावों पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन डॉ पी के यादव ने किया।

Author