Trending Now







बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कृषि महाविद्यालय की 34 छात्राओं के दल को शैक्षणिक भ्रमण हेतु सोमवार को कुलपति डॉ अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कृषि महाविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाने के इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के अधिष्टाता डॉ पी.के.यादव, स्नातकोत्तर अधिष्टाता डॉ राजेश कुमार वर्मा, छात्र कल्याण निदेशक डॉ निर्मल सिंह दहिया, टूर इंचार्ज डॉ अरविन्द कुमार झाझडिया, डॉ विक्रम योगी और छात्राएं उपस्थित रही।

कुलपति डॉ अरूण कुमार ने सभी छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण की शुभकामनाएं देते हुए अधिक से अधिक सीखने और समझने की लालसा के साथ टूर पर जाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के रेडी कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का सभी छात्राएं करियर निर्माण को लेकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें।

कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ पी.के.यादव ने बताया कि सभी 34 छात्राएं कृषि महाविद्यालय बीकानेर की बीएससी चतुर्थ वर्ष की स्टूडेंट्स हैं। 23 दिसंबर से 06 जनवरी तक आयोजित इस दो सप्ताह के शैक्षणिक भ्रमण के दो सौ अंक काउंट किए जाएँगे।शैक्षणिक भ्रमण से आने के बाद सभी छात्राओं को पीपीटी के माध्यम से इसकी जानकारी देनी होगी कि उन्होंने ट्यूर में क्या सीखा।

डॉ यादव ने बताया कि आईसीएआर की ओर से आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में बैच ए के अंतर्गत कुल 34 छात्राओं को राजस्थान और गुजरात के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों और आईसीएआर के विभिन्न केंद्रों पर विजिट करवाया जाएगा।वहीं मई- जून में बैच बी के अन्तर्गत छात्रों का शैक्षणिक टूर आयोजित किया जाएगा।

Author