Trending Now


 

 

बीकानेर, राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ध्वजारोहण कर सलामी देगे एवं अपना उद्बोधन प्रस्तुत करेंगे। ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रातः 7ः45 बजे वेटरनरी महाविद्यालय बीकानेर प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगे। शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। गुरुवार को विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया एवं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर, शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजुद रहे।

Author