
बीकानेर,शहर की अग्रणी वित्तीय संस्था वेथोनिक फाइनेंशियल सर्विसेज प्रा. लि. द्वारा यूटीआई मल्टीकैप फंड के शुभारंभ के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यूटीआई म्यूचुअल फंड बीकानेर शाखा के ब्रांच हेड केविन सैमसन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सैमसन ने उपस्थित निवेशकों को फंड की संरचना, रणनीति और संभावित लाभों की गहराई से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मल्टीकैप फंड विभिन्न श्रेणियों के शेयरों में संतुलित निवेश का अवसर देता है, जिससे पोर्टफोलियो में स्थिरता और बेहतर रिटर्न की संभावना बनती है।
कार्यक्रम की शुरुआत केक कटिंग से की गई और इसके बाद निवेशकों के लिए एक ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें सभी को फंड की विशेषताओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
वेथोनिक की ओर से डीलिंग हेड एवं वाइस प्रेसिडेंट लक्ष्य भूटानी तथा म्युचुअल फंड हेड अभिषेक आचार्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर लक्ष्य भूटानी ने कहा,हमारा उद्देश्य सिर्फ निवेश नहीं, निवेश के माध्यम से विश्वास और भविष्य का निर्माण करना है। वेथोनिक हमेशा निवेशकों को सूचित निर्णय लेने के लिए मार्गदर्शन करता रहेगा।”