Trending Now




बीकानेर, वेटरनरी विष्वविद्यालय में फील्ड वेटनेरियन एवं पशुचिकित्सकों के लिए ऑनलाइन एड़-ओन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के तहत “वन्यजीव देखभाल एवं प्रबंधन“ विषय पर एड ओन सर्टिफिकेट की शुरूआत की गई। उद्घाटन सत्र में सम्बोधित करते हुए वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि वेटरनरी स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएच.डी. छात्रों के लिए पशुचिकित्सा के विशेष क्षेत्रों में ज्ञान एवं कौशल विकास हेतु नियमित पाठ्यक्रमों के साथ-साथ एड़ ओन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की शुरूआत की गई है। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से ना केवल छात्रों के ज्ञान एवं कौशल का विकास होगा अपितु ये पाठ्यक्रम उनके भविष्य में केरियर विकास में भी सहायक होंगे। फील्ड में कार्यरत पशुचिकित्सक इन पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनकर नवीन शोध एवं जानकारियों से अपने आप को कौशल निपुण एवं अपडेट कर सकेंगे। निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. त्रिभुवन शर्मा ने बताया कि वन्यजीव प्रबंधन का क्षेत्र बहुत व्यापक है। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से पशुचिकित्सकों को वन्यजीवों के पोषण, व्यवहार, बीमारियां एवं उनके ईलाज के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। पाठ्यक्रम के प्रथम दिन प्रो. संजीता शर्मा, अधिष्ठाता, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर ने वन्यजीव परिचय, जैव विविधता एवं संरक्षण विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. साकार पालेचा ने बताया कि इस पाठ्यक्रम हेतु विभिन्न राज्यों के फील्ड पशुचिकित्सक, स्नातकोत्तर एवं पीएच.डी. छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। विभिन्न वन्यजीव विशेषज्ञों द्वारा कुल 40 व्याख्यान प्रस्तुत किये जायेंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वेटरनरी कॉलेज अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने सभी का स्वागत किया। निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर, शैक्षणिक कर्मचारी एवं विद्यार्थी इस कार्यक्रम उपस्थ्ति रहे।

Author