Trending Now




बीकानेर वेटरनरी विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह 29 अप्रैल 2022 को शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में मध्यान्ह 12 बजे से आयोजित किया जायेगा। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने बताया कि माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल दीक्षांत समारोह में ऑनलाइन माध्यम से जुडेगे व समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया एवं राकेश चन्द्र अग्रवाल, उप महानिदेशक (कृषि शिक्षा) आई.सी.ए.आर., नई दिल्ली समारोह के विशिष्ट अतिथि रहेंगे। प्रो. अनिल कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष, कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल, नई दिल्ली कार्यक्रम के दीक्षांत अतिथि होंगे तथा दीक्षांत भाषण प्रस्तुत करेंगे। इस दीक्षांत समारोह में 217 विद्यार्थियों को स्नातक, 167 को स्नातकोत्तर एवं 39 विद्यार्थियों को विद्यावाचस्पति की उपाधि प्रदान की जायेगी। कुल 35 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 2 विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक एवं एक-एक विद्यार्थी को रजत एवं कांस्य पदक से विभूषित किया जायेगा। सभी प्रकार की तैयारियों एवं गरिमामय कार्यक्रम हेतु 12 समितियों का गठन कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल एवं अकादमिक सदस्यों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। हाइब्रिड मोड पर आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण विश्वविद्यालय की बेवसाइट www.rajuvas.org पर देखा और सुना जा सकेगा।

 

Author