Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा ए.एच.डी.पी. परीक्षा-2021 के प्रथम वर्ष का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। वेटरनरी विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू ने बताया कि पशुपालन डिप्लोमा परीक्षा की वरीयता सूची में श्रीजी पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, नाथुवास, नाथद्वारा की निशा कुमावत ने पहला स्थान प्राप्त किया है। राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर की पूजा सोनी, सती जबदे पशुचिकित्सा कंपाउंडर प्रशिक्षण संस्थान, अलवर की वसुन्धरा सैन, सालासर बालाजी पशुचिकित्सा संस्थान, सीकर की कंचन, पशुपालन डिप्लोमा संस्थान, हनुमानगढ़ की मनीषा, श्री जी पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, नाथद्वारा की खुशबू कुमावत संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही हैं। श्री लाल बहादुर शास्त्री, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, जोधुपर की भानूप्रिया जांगिड़, राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर की निकिता रावत, कैम्ब्रिज नर्सिंग पशुचिकित्सा संस्थान, बाड़मेर के योगेश मेघवाल एवं सरदार वल्लभभाई पटेल पशुपालन प्रशिक्षण कॉलेज, हनुमानगढ़ की पूजा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। सालासर बालाजी पशुचिकित्सा संस्थान, सीकर की सुबिता, श्रीजी पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, नाथद्वारा की तारा माली ने संयुक्त रूप से चौथा वरीयता स्थान प्राप्त किया है। प्रो. एस. करन, पशुचिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान, झुंझुनू की अनीता पूनिया मेरिट में पांचवें स्थान पर रही। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है।

Author