
बीकानेर,केईएम रोड़ आने जाने वालों के लिए बने वाहन पार्किंग स्थल से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। गंगाशहर निवासी चंद्र कुमार पुगलिया ने मैरून रंग की सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल आरजे 07 एस एल 9806 गुरुवार सुबह करीब 12 बजे रतन बिहारी पार्क में खड़ी की थी। रात साढ़े सात बजे ऑफिस बंद करके बाइक लेने पार्क पहुंचे तो बाइक गायब थी। पुगलिया ने बताया कि उनकी केईएम रोड़ स्थित मार्केट में ऑफिस है। नई व्यवस्था के तहत बाइक रतन बिहारी पार्क में खड़ी कर रहे हैं। कोटगेट पुलिस को रात को ही सूचना दे दी गई थी।
बता दें कि तीन दिन पूर्व भी दो चोर रतन बिहारी पार्क में बाइक चोरी की फिराक में थे। इन दोनों ने 5-6 दिन पूर्व गंगाशहर के सिटी प्लाजा से भी बाइक चुराई थी। यही बाइक लेकर दोनों चोरी करने पहुंचे थे। वे चोरी करने में सफल होते इससे पहले ही कोटगेट थाने के कमांडो पवन कुमार ने दोनों को चोरी की बाइक समेत दबोच लिया था। दोनों की बीती रात ही जमानत हुई है। गंगाशहर पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी बीती रात आठ बजे ही रिलीज किए गए। लेकिन पुगलिया की बाइक रतन बिहारी पार्क से साढ़े सात बजे से पहले हुई है। इससे जाहिर हो रहा है कि रतन बिहारी पार्क पर कई चोरों की नजर है।